एनसीसी कैडेट्स के लिए छात्र एव् छत्राओ का चयन किया गया।

555

मोतिहारी: शहर के गोपाल साह +2विधालय् मोतिहारी पूर्वी चम्पारण मे राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स के लिए छात्र एव् छत्राओ का चयन किया गया।

इस दौरान पचीस बिहार् बटालियन एन सी सी के कर्नल प्रदीप कुमार सिंह सेना मेडल् के नेतृत्व मे पचीस बिहार बटालियन एन सी सी के कर्नल् प्रदीप कुमार सिंह (सेना मेडल् ), सूबेदार मेजर जॉनी इन्दवर्, सूबेदार नायक चंद,हवलादर रमेश राणा,हवलदार अनुप,हवलादर उलझन थापा,हवलादर वाद बहादुर,हवलादर पुरण धेल्,कलर्क स्टाप लालबाबू रायने भर्ती की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

मोतिहारी पचीस बिहार् बटालियन के टीम की ओर से 50 छात्रोंं, छात्राओ जो की नवम् वर्ग् जूनियर विग् को एन सी सी कैडेट के रूप मे फिजिकल व लिखित तथा मेडिकल जाॅच् कराने के पश्चात चयन किया गया। इसके पश्चात चयनित कैडेट्स की ओर से विद्यालय प्रांगण की सफाई करते हुए पौधारोपण भी किया गया। एनसीसी अधिकारियों ने कहा कि कैडेट्स में देशभक्ति की भावना के गुणों का संचार करना तथा साहसी, मेहनती ,निःसंदेह निः स्वाथ् कठिन परिश्रम करना ही एनसीसी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के समय कैडेट्स की बड़ी भूमिका होती है, इसलिए उन्हें हर समय इसके लिए तैयार रहना चाहिए।गोपाल साह +2विधालय् के प्रधाना अध्यापक उषा किरण सिन्हा,वरिये शिक्षक जमिल अख्तर एंव अन्य सहयोगी शिक्षक विद्यालय के एन सी सी अधिकारी एसओ राजेश कुमार भी उपस्थित थे

Republic 7 भारत ब्यूरो / रजनीश रवि