सीकरीया फार्मेसी कॉलेज में यमुना सिकारिया ने छात्रो के साथ कि मां सरस्वती की अराधना

192

मोतिहारी बसंत पंचमी के अवसर पर सीकरीया फार्मेसी कॉलेज में मां सरस्वती जी की अराधना छात्रों द्वारा की गई। इस अवसर पर संस्थान के सचिव, समाजसेवी, उद्योगपति, यमुना सीकरीया ने कहा यह बसंत पंचमी हमारे लिए विशेष है।https://youtu.be/Z5wP2bOFLCA?si=L65w4gyb25ifu28K

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अबू धाबी में निर्मित मंदिर का उद्घाटन कर पूरे विश्व को युद्ध छोड़ शांति की ओर लौटने के लिए प्रेरित करेगा।

भारतीय संस्कृति का मूल मंत्र है। सबका साथ-सबका विकास चारों ओर सुख समृद्धि और शांति रहे। मानव जीवन निरोग होकर लोग जिये। बिहार को भी अब परिवारवाद की पार्टी से मुक्ति मिल चुकी है। डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास के नई ऊंचाई पर ले जाएगी।