365

R7 भारतअरेराज अनुमंडल संवाददाता, नीरज मिश्रा  पूर्वी चम्पारण जिले के अरेराज प्रखंड क्षेत्र के बभनौली पंचायत के रमपुरवा मठ पर श्री विष्णु सह रामचरित मानस महायज्ञ का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू हुआ

जिसमें कुंवारी कन्याओं ने गंडक नदी से जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर लक्ष्मी नारायण के जय कारें से  आकाश गुंजायमान हो गया जो अरेराज अनुमंडल के लिए  एक अनोखी पहल है सभी वर्गों के बुद्धिजीवियों की एक टोली ने 1051 कुंवारी कन्याओ के साथ कलश यात्रा में निकल पूरा वातावरण भक्ति मय दिख रहा था

इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सजी रथो की कतार लोगों को आपनी ओर लोगो को आकर्षित कर रही थी,वही ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा मंत्रों के स्लोके की गूंज मान हो उठा अनुशासन पूर्ण कलश यात्रा पूर्ण हुआ रास्ते में सभी पंचायत वासी अपने अपने दरबाजे पर जल की वर्षा कर रहे थे रथों पर महा लक्ष्मी, महा स्वरस्ती, महा काली , की स्वरूप बनाकर विराजमान किया गया था मानो की देव लोक से तीनों शक्तियाँ स्वयं विराजमान है

कलश सह शोभायात्रा में बभनौली पंचायत के मुखिया श्वैतर्बधन के साथ देवेन्द्र तिवारी (अधिवक्ता) आषुतोष मिश्र,आचार्य मदन मिश्र  तथा निवेदक बालक दास महाराज के साथ और भी गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया एवं यज्ञ को सफल बनाने के लिए समस्त जनता जनार्दन साथ दिखे यह महायज्ञ 22मार्च से आरंभ होकर 31मार्च तक चलेगा एवं अयोध्या, वृंदावन वो मथुरा से योग्य संत सन्यासी आये हुए हैंl