सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सेअशफाक अहमद की जीत

195

शहर के सुप्रसिद्ध, समाजसेवी, उद्योगपति, शिक्षाविद, लेखक एवं जन सुराज के प्रवल समर्थक सदस्य डॉक्टर शंभू नाथ सिकारिया ने कहा की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद उम्मीदवार जन सुराज समर्थित  अशफाक अहमद की जीत ने यह स्पष्ट कर दिया कि बिहार की जनता सभी दलों से ऊब गई है

और अपना भविष्य प्रशांत किशोर की जन सुराज में देख रही है और बिहार का बदलाव एवं विकास चाहती है। गांधी के बाद राम राज्य का सपना सकार करने एवं नया बिहार निर्माण करने में जन सुराज के महानायक श्री प्रशांत किशोर जी की अद्भुत पैदल यात्रा ने बिहार वासियों के अंतर्गत जो अलख जगाई है उसके लिए प्रशांत किशोर जी को तहे दिल से मेरी बिहार वासियों के तरफ से हार्दिक शुभकामना है। मैं सभी आदरणीय शिक्षक बंधुओं के साथ-साथ जन सुराज के सभी प्रेमियों को तहे दिल से शुभकामना देते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं।