उद्योगपति यमुना सीकरीया ने मनाई बाबा साहब अंबेडकर की जयंती

515

उद्योगपति यमुना सीकरीया के द्वारा भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती अपने परिसर में मनाई गई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा समाज के वंचित एवं शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बाबा साहेब हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने संघर्ष कर समाज के हाशिया पर पहुंच चुके वर्गों को मुख्यधारा में लाने का काम किया।

उन्होंने संविधान के माध्यम से समाज को एकजुट किया, जो अन्याय झेल रहे थे उस समाज के हर वंचित, हर पीड़ित, हर दलित की आवाज को धार देने का काम किया। इस अवसर पर अभय कृष्ण सीकरीया, केशव, राशि, वर्षा, शिव कुमार, विकास एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Republic 7 भारत/ रजनीश रवि