मोतिहारी विधानसभा से प्रमोद कुमार गुप्ता ने भरा नामांकन, दिया कुमारी ने महागठबंधन पर साधा निशाना

317

मोतिहारी, 17 अक्टूबर 2025 – बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज हो चुकी है और इसी कड़ी में आज मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार गुप्ता ने सातवीं बार नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने जनता से एक बार फिर समर्थन देने की अपील की।

प्रमोद कुमार गुप्ता ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि मोतिहारी के चहुंमुखी विकास को नई दिशा देना है। उन्होंने अपने पुराने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “जब कुआरी देवी चौक से लखौरा तक की सड़क बदहाल थी और लोग कहते थे कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक यहां मत आइए, तो मैंने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी से बात कर सड़क निर्माण की अनुमति ली और वह सड़क बनवाई।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि हवाई अड्डा क्षेत्र में महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय (आई हॉस्पिटल) के निर्माण की अनुमति मिल चुकी है। यदि जनता उन्हें फिर से मौका देती है, तो आने वाले समय में मोतिहारी को एक विश्वस्तरीय नेत्र अस्पताल की सौगात मिलेगी।

इस मौके पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री दिया कुमारी भी मौजूद रहीं। उन्होंने मंच से महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “महागठबंधन चोरों का गठबंधन है, जिनका मकसद सिर्फ सत्ता पाना है, विकास करना नहीं। अगर आपने ऐसे लोगों को विधानसभा में भेजा, तो बिहार का विकास पूरी तरह से रुक जाएगा।”

दिया कुमारी ने भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों की सराहना करते हुए मोतिहारी की जनता से अपील की कि वे प्रमोद कुमार गुप्ता जैसे जमीनी नेता को फिर से भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच सकें।

सभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और आम नागरिक उपस्थित थे। मंच पर प्रमोद गुप्ता की पत्नी, कई पूर्व विधायक और भाजपा जिला इकाई के नेता भी मौजूद थे। पूरे गांधी मैदान में “फिर एक बार भाजपा सरकार” और “मोदी के सिपाही, प्रमोद गुप्ता” जैसे नारों की गूंज सुनाई दी।

नामांकन और जनसभा को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

अब देखना यह है कि जनता एक बार फिर प्रमोद गुप्ता पर विश्वास जताती है या इस बार मुकाबला किसी नए चेहरे के पक्ष में जाता है।