जन सुराज के प्रत्याशी अवधेश राम ने हरसिद्धि से भरा नामांकन, किया बदलाव का वादा

16

पूर्वी चंपारण, 13 अक्टूबर:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होते ही पूरे राज्य में चुनावी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में भी राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अवधेश राम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के बाद अवधेश राम ने गाय घाट हाई स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहाँ उन्होंने जनता से संवाद करते हुए बदलाव की बात को दोहराया। उन्होंने कहा, “पूरा बिहार आज प्रशांत किशोर जी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। जन सुराज की सरकार बनते ही हम उनके द्वारा किए गए वादों को धरातल पर उतारने का काम करेंगे।”

अवधेश राम ने पार्टी नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे जन सुराज पार्टी के उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए हरसिद्धि की जनता की सेवा को अपना सर्वोच्च धर्म मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए जाति या धर्म कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि “टीका भी चलेगा, टोपी भी चलेगी” – इस नारे के साथ वे धार्मिक सद्भाव और विकास को प्राथमिकता देंगे।

उन्होंने अपने भाषण में विपक्षी दलों और वर्तमान विधायक पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “वर्षों से यहां के विधायक जनता को सिर्फ झूठे वादे देकर ठगते आ रहे हैं। लेकिन अब जनता जाग चुकी है और बदलाव के मूड में है।”

उन्होंने कृष्णानंद पासवान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “जो नेता हर बार विधानसभा क्षेत्र बदलते हैं, वे यहां के स्थायी नहीं हो सकते। जनता अब ऐसे रिफ्यूजी नेताओं को पहचान चुकी है।”

जनसभा में मौजूद जनसमूह ने ‘बदलाव’ और ‘जन सुराज’ के नारों के साथ अवधेश राम का समर्थन किया। सभा के दौरान उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़े और पारंपरिक वेशभूषा में नारे लगाते हुए चुनावी रंग भर दिया।

जन सुराज पार्टी की ओर से अवधेश राम की उम्मीदवारी को लेकर क्षेत्र में चुनावी मुकाबला और रोचक हो गया है। अब हरसिद्धि ही नहीं, बल्कि पूरे जिले की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार कौन जनता का विश्वास जीत पाएगा।

ढाका विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया के साथ ही सियासी हलचल और तेज हो चुकी है। प्रचार अभियान, जनसभाएँ, और सोशल मीडिया पर सक्रियता के साथ अब सभी उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में पूरी ताकत झोंक चुके हैं।

अवधेश राम के नामांकन के साथ ही जन सुराज पार्टी ने हरसिद्धि में अपना दमखम दिखा दिया है। अब देखना यह है कि जनता इस बार किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।