ससुराल जाने से इनकार: शादीशुदा लड़की का टावर पर हाई वोल्टेज ड्रामा, परिजन व पुलिस घंटों रहे परेशान

624

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण):

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार को एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। हरसिद्धि बाजार स्थित मोबाइल टावर पर एक शादीशुदा लड़की अचानक चढ़ गई और वहां से जोर-जोर से चिल्लाने लगी— “मैं ससुराल नहीं जाऊंगी, मुझे यहीं रहना है, मरना है तो यहीं मर जाऊंगी।” यह दृश्य देखते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

शादी के बाद ससुराल छोड़ मायके में रह रही थी लड़की

मिली जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के निवासी भारत गुप्ता ने पिछले वर्ष बड़े धूमधाम से अपनी बेटी की शादी पश्चिमी चंपारण (बेतिया) में की थी। शादी के बाद उम्मीद थी कि बेटी ससुराल में खुशहाल जीवन बिताएगी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने ससुराल छोड़ दिया और मायके आकर रहने लगी। बताया जाता है कि मायके में लंबे समय से रहने के कारण गांव-समाज में तरह-तरह की बातें होने लगी थीं, जिससे लड़की मानसिक दबाव में आ गई।

टावर पर चढ़ते ही मचा हड़कंप

शनिवार सुबह अचानक लड़की हरसिद्धि बाजार स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गई। ऊंचाई पर चढ़ते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी और साफ शब्दों में कहने लगी कि— “मैं ससुराल नहीं जाऊंगी, मुझे मायके में ही रहना है। अगर जबरदस्ती की गई तो मैं यहीं से कूदकर जान दे दूंगी।” लड़की के इस बयान से परिजन, बाजारवासी और पुलिस सभी सकते में आ गए।

परिवार के लोग हाथ जोड़कर बार-बार उसे नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे। पिता और मां की आंखों से आंसू बहने लगे, लेकिन बेटी का गुस्सा और जिद किसी भी तरह कम नहीं हुई।

पुलिस-प्रशासन घंटों करता रहा प्रयास

सूचना मिलते ही हरसिद्धि थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने पहले भीड़ को नियंत्रित किया और फिर लड़की को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और महिला पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया। सभी ने मिलकर लड़की से शांत होने और नीचे उतरने की अपील की।

पुलिस लगातार उसे भरोसा दिलाती रही कि उसकी समस्याओं का समाधान पंचायत और बातचीत से निकाला जाएगा, लेकिन लड़की बार-बार यही कहती रही कि वह ससुराल वापस नहीं जाएगी।

पंचायती भी रहा बेअसर

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और दोनों परिवारों के लोग मौजूद थे। पंचायत में भी लड़की ने साफ शब्दों में ससुराल जाने से इनकार कर दिया था। ससुराल पक्ष के लोग बार-बार उसे साथ ले जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लड़की टस से मस नहीं हुई।

शोले” फिल्म वाला सीन याद दिला गया

लड़की का यह नजारा देख लोगों को फिल्म “शोले” का वह मशहूर दृश्य याद आने लगा, जब धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देते हैं। यहां भी लड़की टावर से ही चीख-चीखकर कह रही थी कि अगर कोई उसे जबरदस्ती नीचे उतारने की कोशिश करेगा तो वह कूदकर जान दे देगी।

घंटों बाद  उतरी लड़की

पुलिस और परिजन  का प्रयास सफल रहा और लड़की को सकुशल टावर से नीचे उतार लिया गया l भरत गुप्ता ने बताया लड़की का मनोचिकित्सक से ईलाज चल रहा हैं बीते कुछ दिन से दवा नही खाने कि वजह से यह स्थिति उत्पन्न हो गए लेकिन ससुराल वाले से किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। आज लगभग 10 दिन पहले बच्चों की छठी यार में ससुराल पक्ष से सभी लोग आए हुए थे

बाजार में लगा मेले जैसा माहौल

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हरसिद्धि बाजार में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मोबाइल फोन से वीडियो और तस्वीरें बनाने में जुट गए। लोग अलग-अलग अंदाज में अपनी राय देने लगे— कोई लड़की की हिम्मत की तारीफ कर रहा था, तो कोई कह रहा था कि यह पारिवारिक विवाद का गलत तरीका है।