नगर निगम मोतिहारी में तेजस्वी युवा रोजगार संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य आयोजन

39

मोतिहारी, 02 सितम्बर 2025 (मंगलवार)। नगर निगम मोतिहारी की महापौर  प्रीति कुमारी के नेतृत्व में आज मेयर आवास परिसर में तेजस्वी युवा रोजगार संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में युवा, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के नये अवसरों से अवगत कराना, उन्हें प्रशिक्षण से जोड़ना तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस पहल सुनिश्चित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत में नगर निगम अधिकारियों एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने युवाओं के महत्व और समाज निर्माण में उनकी भूमिका पर विस्तार से विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है, इसलिए युवाओं को केवल नौकरी पाने की मानसिकता से ऊपर उठकर नौकरी देने वाला बनने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।

इस मौके पर सरकारी योजनाओं, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वरोजगार एवं स्टार्टअप अवसरों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने युवाओं को बताया कि किस तरह आधुनिक तकनीक और कौशल विकास के जरिये वे रोजगार की नई राहें खोल सकते हैं।

महापौर  प्रीति कुमारी ने अपने संबोधन में कहा

मोतीहारी की युवा शक्ति हमारे शहर की सबसे बड़ी पूंजी है। यदि युवा जागरूक होकर सही दिशा में कदम बढ़ाएंगे तो मोतिहारी ही नहीं, पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी। नगर निगम युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करेगा।”

महापौर ने आगे कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कौशल का उपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण में करें।

इस अवसर पर कई प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें पिपरा कोठी प्रखंड अध्यक्ष शौकीलाल सहनी, प्रदेश महासचिव युवा राजद मुनीलाल यादव, जिला प्रधान महासचिव युवा राजद कुमार शिवम शाह, पिपरा कोठी प्रखंड अध्यक्ष रोशन यादव, छात्र राजद जिला अध्यक्ष मनदीप यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष भीम कुमार राम, धीरज यादव, बबलू यादव तथा डॉ. अभिमन्यु चंद्रवंशी सहित युवा राजद के कई कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए। सभी वक्ताओं ने युवाओं को संघर्ष, परिश्रम और सकारात्मक सोच के बल पर सफलता अर्जित करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन उत्साह और ऊर्जा से भरपूर माहौल में किया गया। अंत में युवाओं को सामूहिक संकल्प दिलाया गया कि वे अपने अर्जित कौशल का उपयोग केवल रोजगार तक सीमित न रखकर समाज के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र निर्माण में करेंगे।

यह कार्यक्रम नगर निगम मोतिहारी के प्रयासों और महापौर प्रीति कुमारी के नेतृत्व का प्रमाण बना, जिसने युवाओं के लिए अवसर और आत्मनिर्भरता की नई राह प्रशस्त की।