प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन को लेकर गांधी मैदान में तैयारियों का जायजा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

73
मोतिहारी, 13 जुलाई। ( रिपब्लिक 7 भारत) 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित मोतिहारी दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बेतिया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) श्री हरकिशोर राय ने गांधी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात मौजूद रहे। तीनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्थल का गहन निरीक्षण कर तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी श्री राय ने सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था और सुगम यातायात प्रबंधन की बारीकियों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए और सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। पंडाल निर्माण, मंच व्यवस्था, बैरिकेडिंग, आगमन एवं निकास मार्ग, जनसभा में आने वाले नागरिकों के बैठने की व्यवस्था तथा आपात स्थिति में एंबुलेंस व दमकल की तैनाती जैसे सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को नामित किया गया है ताकि सभी जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से तय की जा सकें।

पुलिस अधीक्षक  स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष सुरक्षा दल (SPG) की गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर सघन निगरानी रखी जा रही है। जिले के अंदरूनी हिस्सों से लेकर बॉर्डर इलाकों तक निगरानी बढ़ा दी गई है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन, मेटल डिटेक्टर और बम स्क्वॉड की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता चंदन कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता  एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार, आगमन-निकास मार्ग, वीआईपी गलियारे एवं पब्लिक इन्ट्रेंस प्वाइंट्स का भौतिक सत्यापन कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने बताया कि गांधी मैदान के चारों ओर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं मोबाइल शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, कार्यक्रम के दिन ट्रैफिक डायवर्जन की पूर्व सूचना जनसामान्य को दी जाएगी ताकि किसी को असुविधा न हो।

कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधियों ने मंच निर्माण, साउंड सिस्टम, एलईडी स्क्रीन, बैठक व्यवस्था, फायर सेफ्टी उपकरण और बैकअप जनरेटर से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। डीआईजी ने प्रत्येक एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

प्रशासन के अनुसार, प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा में लाखों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा, विधि व्यवस्था और आपात सेवाओं के समुचित प्रबंधन के लिए सभी विभागों के बीच तालमेल अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से संयुक्त निरीक्षण कर मौके पर ही निर्णय लिए जा रहे हैं।

डीआईजी श्री राय ने समापन में कहा कि “प्रधानमंत्री जी के आगमन के अवसर पर मोतिहारी की जनता को गर्व की अनुभूति होगी। यह आयोजन पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और जनहितकारी हो—इसी उद्देश्य से सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”

प्रशासन ने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कार्यक्रम के दिन प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्वी चंपारण की धरती एक ऐतिहासिक अवसर की साक्षी बनेगी, जिसके लिए पूरी तैयारी जोरों पर है।