सभी पंचायतों में खराब चापाकलों की होगी मरम्मति

149

ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट से निपटने की तैयारी, चलंत मरम्मति दल को हरी झंडी दिखा कर डीएम ने किया रवाना

पूर्वी चंपारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मोतिहारी एवं ढाका के सौजन्य से चलंत मरम्मति दल का गठन किया गया है। बुधवार को जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने समाहरणालय से इस मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।

यह चलंत मरम्मति दल जिले की सभी पंचायतों में जाकर खराब चापाकलों की मरम्मत करेगा, ताकि ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मोतिहारी एवं ढाका के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गर्मी की आहट को देखते हुए इस दल का गठन किया गया है। प्रत्येक मरम्मति दल में एक मिस्त्री और दो सहायक शामिल हैं, जो प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जाकर खराब चापाकलों की मरम्मत करेंगे।

खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए दोनों प्रमंडलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। मोतिहारी प्रमंडल के लिए दूरभाष नंबर 06252-233374 और ढाका प्रमंडल के लिए 06250-315613 पर कार्यालय अवधि में चापाकलों के खराब होने की सूचना दी जा सकती है।

यह पहल सुनिश्चित करेगी कि गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की कमी न हो और सभी चापाकल सुचारू रूप से कार्यरत रहें।