कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत कबड्डी मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

310

मोतिहारी महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग के साथ यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के तहत किशोर-किशोरी नेतृत्व अभियान में कल्याणपुर प्रखंड के वृंदावन पंचायत स्थित अलखबनी गांव में पूनम किशोरी और सना किशोरी समूहों के बीच कबड्डी मैच खेला गया।

हामिद रज़ा, उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक ने कहा कि खेल व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों स्तरों पर अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, साथ ही स्वास्थ्य में सुधार और मोटापा तथा अन्य बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है।

इस अवसर पर जिला समन्वयक हामिद रज़ा,प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह ,वार्ड सदस्य सुनील कुमार व समाजसेवी रविरंजन के द्वारा कबड्डी टीम के रेफरी सहित सभी 14 प्लेयर को कॉपी, कलम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उड़ान परियोजना जिला समन्वयक हामिद रज़ा, जितेंद्र कुमार सिंह,पूनम किशोरी समूह से ललिता कुमारी, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी, सोनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, नेहा कुमारी, मोनिता कुमारी, कविता कुमारी, काजल कुमारी, सना किशोरी समूह सना परवीन, गौसिया फिरदौस, खुशी परवीन ,नगमा खातून, तराना खातून, साजदा खातून , फिजा खातून, जुनैदा खातून, जीनत खातून, शाहिना खातून, गुलाफ्शां खातून,शैदा खातून, नसरीन खातून,अंजली खातून,सुबी खातून,सादिया सुल्तान सहित बड़ी संख्या में अन्य बच्चों ने भाग लिया।