प्रखण्ड शिक्षक मनोज कुमार वर्मा हुए निलंबन

277

मोतिहारी प्रखण्ड शिक्षक नियोजन इकाई, अरेराज की दिनांक 15.07.2024 को आयोजित बैठक में
लिए गए निर्णय एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के पत्रांक
4425 दिनांक 14.07.2024 के आलोक में रा० उ०म० वि० मुड़ा, अरेराज के प्रांगण में शैक्षणिक अवधि
में दिनांक 13.07.2024 को बारात ठहराने एवं अश्लील नृत्य कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप के
कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक  मनोज कुमार वर्मा (प्रखण्ड शिक्षक ) को पत्र निर्गत की तिथि से
निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय उ०म०वि० हरदियाँ, अरेराज रहेगा।
निलंबन अवधि में इन्हे जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा ।