25 बिहार बटालियन एन सी सी मोतिहारी के नेतृत्व में इंटर डायरेक्टरेट स्पोर्ट्स शूटिंग प्रशिक्षण संपन्न

249

MOTIHARI कर्नल प्रदीप कुमार सिंह, सेना मेडल प्राप्त, शमादेशी पदाधिकारी, 25 बिहार बटालियन एन. सी. सी. मोतिहारी के नेतृत्व में सूबेदार प्रेम गुरुंग, सूबेदार देऊ बहादुर जी टी, सूबेदार सुनील कुमार,हवलदार पूर्ण घेल, मनीष ,अमर, कैलाश, विजय, मन बहादुर ,माणिक, विपिन थापा इत्यादि बटालियन के अधिकारी द्वारा 01 अप्रेल से 06 अप्रेल 2024 तक गाँधी मैदान मोतिहारी में पूर्वी चम्पारण औऱ पश्चिम चम्पारण स्थित एन. सी. सी. विद्यालय एवं महाविद्यालय के कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 246 कैडेटों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण का मकसद बच्चों में शस्त्र के बारे में जानकारी, शस्त्र चलाना साथ ही फायर करने के तरीके के बारे में मुलभुत शिक्षा देना औऱ विशेष तौर पर इंटर डायरेक्टरेट स्पोर्ट्स शूटिंग कम्पटीशन के लिए कै डे टों का चयन औऱ तैयारी करना था। इस प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों का प्रशिक्षण स्तर को जाँचने के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण का परीक्षण लिया गया जिसमें अव्वल प्रदर्शन करने वाले कै डे टों एस यू ओ नीरज कुमार नीरज कुमार ,कैडेट अरविंद कुमार ,नरेंद्र कुमार, मणिकांत कुमार ,रितिक कुमार, पवन कुमार , सहबाज आलम, बसंत कुमार ,सोनू कुमार ,गर्ल्स कैडेट करिश्मा कुमारी, रौशनी कुमारी ,सोनम सुंदरम ,रूपम रानी ,मुस्कान कुमारी , काव्या कुमारी, डेजी खातून, गरिमा गुप्ता, विनीता कुमारी इत्यादि को माननीय समदेशी पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। गांधी मैदान मोतिहारी में 6 दिनों से चल रहा था, प्रशिक्षण आज समापन हुवा।