मोतिहारी स्थानीय गाँधी मैदान ग्राउंड-3 के उदघाटन मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी द इंडियन क्रिकेट क्लब अरेराज की टीम एम जे के सुगौली के गेंदबाज सरफराज 4 विकेट और अनमोल व इमरान के 2-2 विकेट के सामने 17.5 ओवर में सिर्फ 49/10 रन का स्कोर ही बना पाई।द इंडियन क्रिकेट क्लब के सिर्फ दो बल्लेबाज समीर 16 रन व अनुराग 12 रन ही दहाई का स्कोर पार कर सके।
छोटे लक्ष्य को पीछा करने उतरी एम जे के सुगौली क्रिकेट क्लब ने सिर्फ 4.5 ओवर में 50/1 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया।एम जे के सुगौली के बल्लेबाज कप्तान अनमोल ने 41*रन बनाए।द इंडियन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज समीर ने 1 विकेट लिया।मैच में अम्पायर की भूमिका में इंद्रमोहन व इब्राहीम लोधी रहे वही तुषार व हरिओम ने स्कोरर व प्रियांशु श्रीवास्तव ने कमेंटेटर की भूमिका निभाया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एम जे के क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी कप्तान अनमोल को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जी के स्पोर्ट्स के सौजन्य से वरिष्ठ खिलाड़ी कुंदन कुमार आर्य द्वारा दिया गया।मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल दो मैच खेले जाएंगे।सुबह 9 बजे राजाबाजार क्रिकेट क्लब का मुकाबला विजयी क्रिकेट क्लब ढाका के बीच खेला जाएगा वही दोपहर 12:30 बजे न्यू स्टार क्रिकेट क्लब के मुकाबला राज क्रिकेट क्लब चिरैया के बीच खेला जाएगा।
मौके पर इसीडीसीए क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु, कन्वेनर अभिषेक कुमार उर्फ छोटू व गुलाब खान,रहमान खान,सूरजभान,आयन मिश्रा सहित खिलाड़ियो व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।








