खेलो इण्डिया तलवारबाजी प्रशिक्षण केन्द्र के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल सम्पन्न हुआ मोतिहारी 10/11/2023: खेलो इंडिया योजनान्तर्गत पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिला के खेल भवन, मोतिहारी में तलवारबाजी (खेल विद्या) का स्मॉल लेवल सेन्टर (गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र) के लिए 30 प्रशिक्षुओं (बालक/बालिका) की रिक्तियों के विरूद्ध आज खेल भवन मोतिहारी में चयन ट्रायल आयोजित किया गया।
14 वर्ष से कम उम्र के 30 प्रशिक्षुओं (बालक/बालिका) का चयन जिला खेल पदाधिकारी, गौरव कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षक राजन कुमार के द्वारा पुरी की गई।
इस एक दिवसीय चयन ट्रायल में 60 बालक एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर अरविंद कुमार, तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव, अप्पू कुमार, एन.आई.एस. तलवारबाजी प्रशिक्षक राकेश कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
चयनित खिलाड़ियों की सूची दिनांक-13/11/2023 को खेल भवन के सूचना-पट्ट पर प्रकाशित कर दी जाएगी।
प्रशिक्षण की अवधि सप्ताह में 06 (छः) दिन सुबह 6ः00 बजे से 09ः00 बजे तक एवं संध्या 04ः00 बजे से 07ः00 बजे तक होगा।








