कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023 -24 के अंतर्गत लखीसराय में आयोजित खो-खो बालक प्रतियोगिता एवं बेतिया में आयोजित खो-खो बालिका प्रतियोगिता तथा सारण में आयोजित कुश्ती बालक प्रतियोगिता हेतु पूर्वी चंपारण खो-खो अंडर 14, 17, 19 बालिका दल, बेतिया,बालक अंडर 14,17, दल लखीसराय एवं कुश्ती बालक अंडर 19 सारण के लिए रवाना किया गया। 
आज दिनांक 6 नवंबर 2023 को सभी खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी , गौरव कुमार ने जीत की अग्रिम बधाई देते हुए विदा किया। इस मौके पर खेल संघ सचिव,शारीरिक शिक्षा शिक्षक, एवं संबंधित खेल के दल प्रभारी एवं दल शिक्षक आदि उपस्थित थे।








