लुअठहां, मोतिहारी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे :- जिलाधिकारी

218

मोतिहारी जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री महावीर राजकीय मध्य विद्यालय, लुअठहां, मोतिहारी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे ।निरीक्षण के क्रम में स्कूल की सुविधाओं यथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मध्याह्न भोजन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, बैठने की सुविधा , साफ सफाई , बच्चों की उपस्थिति, कंप्यूटर की पढ़ाई आदि के बारे में उन्होंने स्वयं बच्चों से जानकारी प्राप्त की ।

क्लासरूम में पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई लिखाई की सुविधा के बारे में उन्होंने स्वयं जानकारी हासिल की

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधानाचार्य,शिक्षक सहित बच्चों की उपस्थिति पाई गई ।