लाखों  की लागत से तीन वार्डों में हुआ सड़क और नाले का निर्माण|

450

मोतिहारी नगर निगम के द्वारा निगम क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की बयार बह रही है। महापौर प्रीति कुमारी गुप्ता  ने जब से नगर कि कमान संभाला है। तब से लगातार मोतिहारी का चौतरफा विकास का कार्य नगर निगम द्वारा की जा रही है। वहां सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और शौचालय, नाला, भवन का निर्माण अन्य क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।

मोतिहारी महापौर के द्वारा लगभग 20 लाख की राशि से विभिन्न वार्डों में सड़क नाला शौचालय निर्माण कार्य का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। महापौर प्रीति कुमारी गुप्ता  के साथ स्थानीय निगम पार्षद के हाथों को मजबुत किया हैं l

विकास कि कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वार्ड  31,39 और 06 मे आज सड़क के साथ नाले का भी उद्घाटन किया गया

वार्ड नं॰ 06 जेजे कनक हॉस्पिटल से  एन एच 28 शिव मंदिर पथ  कार्य का उद्घाटन।

वार्ड नं॰ 39 में पीसीसी सड़क एवं ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य उद्घाटन

वार्ड नं॰ 31 में पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन

सड़क और नालों के निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत

उद्घाटन एवं शिलान्यास के क्रम में महापौर प्रति गुप्ता  ने बताया कि इस साल की साल के अंत तक नगर निगम क्षेत्र में और भी बहुत सारी सड़कें और शौचालय निर्माण का योजना बनकर तैयार है। जल्द ही उन सब पर भी काम शुरू होगा और शहर के सैकड़ों सड़कों और नालों का निर्माण कराए जाएंगे।

जिससे नगर वासियों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा सड़क एवं शौचालय के निर्माण किए जाने से नगर निगम की महापौर प्रीति गुप्ता को धन्यवाद दिया वर्षों से लंबित इसी सभी योजनाओं का निर्माण नगर निगम द्वारा की जा रही है।

इस दौरान हरि सिंह सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हरि सिंह,संवेदक विजय सिंह,प्रमोद महतो, सुनील साह, प्रमोद सिंह,श्याम किशोर सिन्हा, वीरेंद्र कुमार,परवेज आलम,मुस्तफा अंसारी,अभय श्रीवास्तव,रामदेव राय, किशोर पुम,विनोद पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।