रिपब्लिक 7 भारत ब्यूरो, मोतिहारी जिले के प्रत्येक थाने का नजारा इस बार बदला नजर आया। पुलिस आयुक्त के फरमान के बाद प्रत्येक थाने में साफ-सफाई के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
मुफसील थाना के थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्थानीय नागरिकों को शामिल करने का फैसला लिया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने समारोह में हिस्सा भी लिया। इस तरह के अनूठे प्रयोग से पुलिस और आम लोगों के बीच एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में इलाके की समस्याओं पर चिंतन भी हुआ। पुलिसकर्मियों ने समारोह में शामिल होने आए लोगों को इस अवसर पर सुरक्षा का आश्वासन भी दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां करीब एक हफ्ता पहले ही शुरू कर दी गई थी। थानों की साफ-सफाई से लेकर झंडे फहराने के लिए खंभे भी लगाए गए थे।
दरअसल कुछ समय पहले गृह मंत्रालय के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस अधिकक्षक कांतेश मिश्रा ने एक सर्कुलर जारी किया था। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि कोई भी पुलिसकर्मी बिना किसी ठोस वजह के स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुपस्थित नहीं रहेगा। इस कारण मंगलवार को बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर समारोह में हिस्सा लिया। पहले सिर्फ पुलिस आयुक्त कार्यालय, पुलिस उपायुक्त कार्यालय और बटालियन मुख्यालय में ही स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाता था।
इस मौके पर सिर्फ संबंधित कार्यालयों के कर्मी व उनके परिजन ही शरीक होते थे। यह पहली बार है जब प्रत्येक थाने में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। प्रत्येक थाने के थाना प्रभारी ने ध्वजारोहण किया। कई थानों में थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्तएसएचओ ने ध्वजारोहण किया मोतिहारी मुफसील थाने मे स्वतंत्रता दिवस के कार्य कार्यकर्म में मुख्य रुप से राकेश कुमार,शिव कुमार , शिवजी सिंह औरपंकज कुमार शामिल थे l








