मोतिहारी 15 अगस्त 2023 को देश कि आजादी का 77 वाँ दिवस के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राधा सीकरीया बी०एड कॉलेज के कॉन्फ्रेन्स हॉल में सांस्कृतिक देशभक्ति नाट्य कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्र और छात्राओं के द्वारा की गई l
राधा सीकरीया बी०एड० कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानो में प्रातः 08 बजे अध्यक्ष डॉ शम्भूनाथ सीकरीया के द्वारा झण्डोतोलन किया गया एवं सीकरीया फार्मेसी कॉलेज तथा मनोरमा देवी ट्रेनिंग स्कूल तथा सीकरीया पारा मेडिकल कॉलेज में भी झण्डोतोलन किया गया। झण्डोतलन के समय हजारों लोगो के साथ थे। युमना कुमार सीकरीया (सचिव) भी उपस्थित थे l
रजनीश रवि









