मोतिहारी में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी का भव्य स्वागत:

325

मोतिहारी में बिहार विधानसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार अवध बिहारी चौधरी रवीवार  को दोपहर करीब 3:00 बजे मोतिहारी के राम भवन राम यमुना प्रसाद कैंपस में पहुंचे। अवध बिहारी के पहुंचने से पहले ही सैकड़ों कार्यकर्ता उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी का काफिला जिले के मेहसी चौक पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

इसके बाद अवध बिहारी चौधरी का काफिला मोतिहारी शहर के लिए प्रस्थान किया। इधर मोतिहारी जिला मुख्यालय पहुंचने पर सैकड़ों समर्थक और पार्टी के नेताओं ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। बता दें कि खुले कार में सवार अवध बिहारी चौधरी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। अवध बिहारी चौधरी के स्वागत के लिए उनके मोतिहारी पहुंचने के एक घंटा पहले से ही चौक-चौराहों पर समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ मौजूद थे।

मोतिहारी पहुंचने के बाद अवध बिहारी चौधरी ने जिले के चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान बिहार विधान सभा अध्यक्ष  चौधरी ने कहा कि छात्र जीवन से आजतक जनता के बीच रहा हूं। ईमानदारी से जो सेवा करेगा वो बेकार नहीं जाएगा,पूरे मोतिहारी और बिहार की सेवा जैसे करते रहा हूं वैसे करते रहूंगा।

उन्होंने अपने समर्थकों को कहा कि क्षेत्र में कौमी एकता को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि आज सभी कार्यकर्ता और लोग काफी प्रसन्न है। जिस तरह से लोग हमें स्वागत में माला पहनाया है जिस नियत से मुझे सम्मान दी है उनके उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा।