पूर्बी चंपारण जिला कबड्डी संघ के द्वारा शौर्य स्तंभ पार्क मुफस्सिल थाना के बगल में कबड्डी के मैदान पर जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पूर्वी चंपारण जिले के 100 खिलाड़ी से ऊपर भाग लिए चयन प्रतियोगिता के अंतर्गत 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
जिसे 19 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक प्रशिक्षण दी जाएगी। उसके बाद पूर्वी चंपारण जिला के 12 खिलाड़ियों का चयन की जाएगी जो 23 तारीख से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। 
चयन प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष एवं पूर्वी चंपारण ग्रेपलिंग कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धार्थ वर्मा मनीष सिंह अमूल्य चौबे पूर्वी चंपारण जिला के महिला अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता कुमारी सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी परवेज आलम, असलम अंसारी, विकास कुमार, अमन कुमार सहित कई खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। कल से प्रशिक्षण संध्या 3:00 से 6:00 तक शौर्य स्तंभ पार्क मोतिहारी के कबड्डी ग्राउंड पर दी जाएगी। प्रशिक्षक के रूप में गुंजन कुमार,नीतीश कुमार, विकास कुमार, रहेंगे। उक्त जानकारी पूर्वी चंपारण जिला कबड्डी संघ के सचिव दीपक कश्यप ने दी।









