बॉर्डर क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु दोनों देशों के बीच विस्तृत चर्चा की गई

126

भारत- नेपाल सीमावर्ती जिला की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक आइसीपी, रक्सौल के सभाकक्ष में आयोजित की गई ।

भारत – नेपाल देश के बीच निम्न एजेंटों पर विस्तृत चर्चा की गई:-

दोनों देशों के बीच शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए क्रिमिनल एवं टेररिस्ट एक्टिविटी को पर विशेष निगरानी हेतु सहमति बनी।

भारत- नेपाल सीमावर्ती जिला से सटे बॉर्डर क्षेत्रों में आर्म्स स्मगलिंग, इंटेलिजेंस एंड इनफार्मेशन इनपुट ,कस्टम डिपार्टमेंट ,एसएसबी अथॉरिटी ,एक्साइज, फ्लड मैनेजमेंट , बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेशन, मानव व्यापार पर प्रतिबंध लगाने, अतिक्रमण हटाने, दोनों देशों के पदाधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना का आदान प्रदान करने , पिलर्स आदि पर विषय पर बॉर्डर क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु दोनों देशों के बीच विस्तृत चर्चा की गई ।

इस अवसर पर नेपाल देश की ओर से सीडीओ ,परसा,बारा, पुलिस अधीक्षक, परसा ,बारा, नेशनल इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर ,परसा, बारा, एसी डी ओ ,परसा

भरत देश की तरफ से मोतिहारी जिलाधिकारी और ,पुलिस अधीक्षक बेतिया , बगहा ,उप विकास आयुक्त, मोतिहारी, अपर समाहर्ता, मोतिहारी,अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर,एसएसबी कमांडेंट, पिपरा कोठी, नरकटियागंज, रक्सौल आदि उपस्थित थे ।