अवैध रूप से अपने-अपने खेतों में पानी पटा रहें हैं:- ममता राय

514

मोतिहारी परिषद् माननीय अध्यक्ष  ममता राय ने तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पत्र के माध्यम से विभाग द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता व्यक्त करतें हुयें कहा कि तेजपुरवा वितरणी एवं बरकूरवा उप वितरणी में पानी का बहाव ठीक करने हेतु अथक प्रयास सें नहर को साफ कराकर समतल बनाया गया कि नहर में आरंभ से अंत तक पानी आ सकें जिससे जरूरत मंद किसान लाभान्वित हो सकें।

आगे मा० अध्यक्ष ने कहा जिले में सुखाड कि स्थिति बनी हुई हैं किसान परेशान हैं अभी सिचाई का समय हैं और नहर कि सफाई के बाद पानी आ गया है परंतु स्थल अभियंता के द्वारा सतत् निगरानी नहीं करने एवं उनके मिली भगत से नहर का बांध काटकर असमाजिक तत्वों के लोग अवैध रूप से अपने-अपने खेतों में पानी पटा रहें हैं जिससे पानी का बहाव प्रभावित हो रहा हैं और अधिकांश लोग पटवन से वंचित हो रहें हैं।

जिले का सबसे लोकप्रिय स्कूल

उक्त नहर से अहिरवलिया,बरकूरवा, लखनीपुर, कोटवा, रढिया, रायटोला, लौरिया, झाखरा, भेलानारी सहित आगे कई गाँवों के किसानों को लाभ होगा।

ममता राय ने तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करतें हुयें कहा कि अपने स्तर से इसकी जाँच करें तथा संबंधित स्थल अभियंता समेत जिनके खेत के सामने अवैध रूप से बांध कटाई कि गई हैं वैसे लोगों को चिंहित कर कानूनी कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई अन्य नहर के मूल स्वरूप में परिवर्तन नहीं कर सकें। जिसका लाभ अधिक से अधिक किसान उठा सकें।