बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2023 में इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को मो०- 15000 ( पन्द्रह हजार रु० ) के दर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।
उक्त योजना के तहत (अल्पसंख्यक मुस्लिम ) छात्राओं जो वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड से इन्टरमिडिएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है के द्वारा कार्यालय में आकर अपना कागजात जमा किया जा रहा है। विदित हो कि CFMS के माध्यम से उनके खाते में मो०- 15000 (पन्द्रह हजार रु० ) का भुगतान किया जाना है।
इस सदर्भ में अभी तक 561 छात्राओं के द्वारा अपना विवरणी यथा मार्कसिट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, एवं आवासीय प्रमाण-पत्र की छायाप्रति जमा की जा रही है।
वैसे सभी अल्पसंख्यक छात्राएँ जो वर्ष 2023 में इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है को सूचित किया जाता है कि अपना-अपना कागजात जमा कर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। यह योजना बालिका सशक्तिकरण तथा उनके शैक्षिक विकास हेतु बिहार सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है जिसका कार्यान्वयन तीव्र एवं सुचारू रूप से सम्पन कराया जा सके।










