M.S कॉलेज मे महीनों से बंद पड़ा हैं पंखा और आरो

195

मोतिहारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी के द्वारा एमएस कॉलेज बंद पड़े एमएस कॉलेज में हो रहे अराजकता को लेकर 10 सूत्रीय मांग पत्र दीया नगर मंत्री हिमांशु सिंह ने बताया कि कॉलेज में बंद पड़े आरो को यथाशीघ्र चालू कराया जाए

बंद पड़े शौचालय को भी चालू कराया जाए वही पूर्व कॉलेज प्रियांशु सिंह ने बताया कि कॉलेज में रूम नंबर 8 9,10 में  बंद पड़े पंखे को चालू कराया जाए वहीं पूर्व कॉलेज मंत्री रोशन लाल गुप्ता ने बताया कि कॉलेज की साफ रखने की जरूरत है कॉलेज अध्यक्ष शशि सिंह ने कहा कि अगर 7 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन करेगी मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुराज सौरव सिंह, आयुष कुमार,रौशन राज गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे