बाल संरक्षण सेवाओं की समीक्षा की गई

170

नितीश्वर कुमार, अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बिहार में समाज कल्याण अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी पहुंचे ।

अपर सचिव महोदय का स्वागत जिला अतिथि गृह, मोतिहारी में  पवन कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता के द्वारा किया गया । साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया ।

इस दौरान पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत बाल संरक्षण सेवाओं की समीक्षा की गई एवं बाल देखरेख संस्थानों (बालगृह एवं विशिष्ट दत्तक संस्थान) का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के क्रम में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में बालकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं से वे अवगत हुए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालकों के स्वास्थ्य ,पोषण एवं शिक्षा की विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।

इस क्रम में उन्होंने बालकों के शैक्षणिक विकास हेतु विशेष प्रयास करने तथा दिव्यांग बालकों के विशेष देखरेख की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए ।

बालगृह निरीक्षण के क्रम में भौतिक संरचना का अवलोकन करते हुए बालकों से सीधे बातचीत के क्रम में उन्होंने बालकों के संरक्षण के विभिन्न पहलुओं यथा भोजन ,पोषण ,स्वास्थ्य आदि की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्हें बेहतर भविष्य निर्माण हेतु प्रोत्साहित किए ।

उक्त बाल देखरेख संस्थानों के सुचारू संचालन एवं सुदृढ़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन को बधाई दी ।

इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस  बृंदा लाल एवं एडीसीपी,  ममता झा उपस्थित थे ।