मोतिहारी मे मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत खेल भवन -सह -व्यायाम शाला, मोतिहारी मे अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित जिलेवासियों के लिए योगा/ऐरोबिक जुम्बा और व्यायामशाला का उत्तम प्रबंध किया गया है ।
जिला प्रशासन द्वारा न्यूनतम निर्धारित दर निम्नव त्हैं
पुरुष -1200 रूपए प्रतिमाह, जिम।, जिम, योगा ,जुंबा 1600 प्रतिमाह । महिला ₹800 प्रतिमाह जिम ,योगा, जुम्मा ।
युवा वर्ग इस व्यायामशाला में अत्याधुनिक उपकरणों के सहयोग से कुशल ट्रेनर के नेतृत्व में अपने शरीर को बलिष्ठ बना रहे हैं, साथ ही मानसिक रूप से मजबूत होकर एक अच्छे माहौल का निर्माण कर रहे हैं ।
इस खेल भवन -सह- व्यायामशाला में आकर्षण का केंद्र एरोबिक जुम्मा, एयर कंडीशन, शौचालय, शुद्ध पेयजल, म्यूजिक सिस्टम , आदि इंडोर स्टेडियम में समुचित व्यवस्था की गई है।









