K D S M P S मोतिहारी के आदर्श हुए सम्मानित

184

मोतिहारी जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन के सभागार में चंपारण नैतिक शिक्षा प्रसार समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रीति कुमारी, डॉ सीएल झा, प्रोफेसर कर्मात्मा पांडेय संयुक्त रूप से किया समारोह को सम्बोधित करते हुए सम्मान समारोह के अध्यक्ष कर्मात्मा पांडेय ने कहा कि व्यवहार ऐसा करना चाहिए जिसके अनुकरण करने से सबके हित की रक्षा हो सके नैतिक ज्ञान व शिक्षा समाज के प्रत्येक व्यक्ति के हित की प्रेरणा देता है।

देश वह समाज का उत्थान इस बात पर निर्भर करता है कि युवा पीढ़ी को संस्कारित बनाने के लिए माता-पिता को धर्म शास्त्रों का ज्ञान दिलाना चाहिए विधायक सुनीलमणि तिवारी ने कहा कि नैतिक शिक्षा का प्रथम पाठशाला परिवार होता है।यही से उन्हें प्रारंभिक ज्ञान प्राप्त होता है इसके बाद शिक्षक की भूमिका अहम होती है। डॉ सीएल झा ने कहा कि नैतिक शिक्षा के बगैर किताब शिक्षा अधुरा है। संपूर्ण विकास करना है तो नैतिक शिक्षा का ज्ञान होना आवश्यक है।

महापौर प्रीति कुमारी ने कहा कि नैतिक शिक्षा से ही देश व राष्ट्र का विकास होगा।कारण देश के धरोहर होता है।और वे जब संस्कारित होगें तो जब उनके कंधे पर राष्ट्र के विकास का दायित्व आयेगा तो वे बेहतर राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे