शिवहर–—जवाहर नवोदय विद्यालय शिवहर(वर्ग 6 चयन परीक्षा 2023)में नामांकन के लिए कल दिनांक 29 अप्रैल 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर समय 11.30 – 1.30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।
परीक्षा केंद्र
श्री नवाब हाई स्कूल शिवहर (तरियानी ब्लॉक के लिए)
प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल शिवहर ( डमरू कटसरी ब्लॉक के लिए) कुशहर हाई स्कूल पूरनहिया ब्लॉक के लिए)फतहपुर हाई स्कूल (शिवहर ब्लॉक के लिए) सुनौल सुलतान हाई स्कूल (पिपराही ब्लॉक के लिए) परीक्षा लिया जाएगा।
उपरोक्त परीक्षा केंद्रों पर कल परीक्षा आयोजित होगी। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ के एल दास ने बताया है कि जिसमे कुल 2876 बच्चे शामिल होंगे।









