चांपरण युवा संघ का हुआ उद्घाटन

393

कल्याणपुर:- चंपारण में नए संगठन का उद्घाटन कल्याणपुर धरती से हुआ । जिस संगठन का नाम चंपारण युवा संघ रखा गया। इसके संस्थापक अध्यक्ष रितु राज पांडेय हुए वही राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम श्रीवास्तव और राष्ट्रीय सचिव चंदन सिंह बने । 

परदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल , परदेश उपाध्यक्ष राजू रक्षिस, परदेश सचिव आकाश जायसवाल , परदेश महासचिव मोतीलाल पासवान , परदेश कार्यकारणी अध्यक्ष शशि भूषण पासवान , वही परदेश कोषाध्यक्ष राजन पासवान, परदेश मीडिया प्रभारी सचिन कुशवाहा को बनाया गया ।

वही पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार , जिला उपाध्यक्ष बबलू कुमार , जिला सचिव अरविंद कुमार , जिला महासचिव कुंदन कुमार , जिला कोषाध्यक्ष सीताराम कुमार , जिला मीडिया प्रभारी विशाल जायसवाल को बनाया गया । छात्र जिला अध्यक्ष पूर्वी चंपारण शुभम कुमार , और छात्र जिला उपाध्यक्ष नवनीत कुमार , छात्र जिला कोषाध्यक्ष शुभम कुमार को बनाया गया । वही इस संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रितु राज पांडेय ने बताया की ये संगठन हमलोग कल्याणपुर की धरती से आज उद्घाटन किय है ये संगठन जानता के कल्याण जनता के विकास के लिए पूर्ण रूप से काम करेगी । हमारे संगठन का एक मात्र नारा है विकास विकास और सिर्फ विकास । वही राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम श्रीवास्तव ने बताया की आज हमलोग चंपारण युवा संघ संगठन का आगाज कल्याणपुर की धरती से किए है । ये हमलोग की संगठन पूरे समाज के कल्याण के लिए काम करेगी ।इस संगठन का एक मात्र एक ही नारा रहेगा विकास विकास और सिर्फ विकास , । और साथ में सभी साथियों को ध्यानवाद दिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम श्रीवास्तव और पत्रकार बंधु को भी ध्यान्यवाद दिया । मौके पे उपस्थित रहे विजय जायसवाल, आकाश जायसवाल, राजन पासवान, नवनीत कुमार , राजन पासवान, प्रिंस यादव , धीरज सहनी, दीपक कुमार तिवारी, बबलू कुमार , सूरज कुमार , मनीष कुमार , सीताराम कुमार और अन्य साथी गण।