संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने की समीक्षात्मक बैठक

136

 

शिवहर—-संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई शिवहर की एक समीक्षात्मक बैठक अध्यक्ष मंडली के सदस्य राधेश्याम सिंह, उमेश कुमार तिवारी, मनोज कुमार यादव एवं नरेश चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में बीआरसी शिवहर में संपन्न हुई l

बैठक में जाति आधारित गणना की प्रखंडवार समीक्षा की गई तथा बहिष्कार की स्थिति संतोषजनक पाई गई।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया कि भूल बस या अन्य किसी कारण से अगर किसी पर्यवेक्षक या प्रगणक ने अपने मोबाइल में BIJAGA APP INSTALL कर लिया है तो वे तुरत उसे अपने मोबाइल से UNINSTALL कर दें l इस प्रस्ताव के आते ही दर्जनों ने अपने मोबाइल से इसे UNINSTALL कर दिया l

बैठक के अगले प्रस्ताव में जिले के नियोजित प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, के साथ -साथ नियमित एवं अन्य कर्मियों से भी अपील की गई कि शिक्षक के बेहतर भविष्य के लिए हो रही इस लड़ाई को मजबूती प्रदान करने हेतु अपना-अपना गणना सामग्री अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में वापस करना शुरू कर दें l जिससे कि सरकार तक एक मजबूत संदेश जाए l

उक्त बैठक में नागेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, अरुण कुमार, नूर मोहम्मद, फेकन कुमार झा, प्रेम कुमार, दीपक कुमार, सोनेलाल साह, विश्वनाथ कुमार, शिवेंद्र कुमार, विनोद कुमार, कुमारी रूपतारा, शिव शंकर साह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, बैजूलाल प्रसाद, शंभू पहाड़पूरी, जमीरी लाल, मनोज कुमार, राज किशोर प्रसाद, धीरेंद्र कुमार, राकेश पासवान, मुकेश प्रसाद गुप्ता, सुनील समाज कुमार, अरुण कुमार, कामोद कुमार यादव , नथुनी कुमार निषाद, रामाकांत कुमार सहित दर्जनों शिक्षक एवं नेता उपस्थित हुए

उपस्थित सभी सदस्यों ने सदन को अपने अपने विचारों से अवगत कराया साथ ही गणना कार्य बहिष्कार का पुरजोर समर्थन किया l

उक्त आशय की सूचना संगठन के जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने दिया है l