E.D.U STREET ADMISSION GUIDENCE कि ओर से रविवार को साह होटल में गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों का पंजीयन व अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में चार सत्र में विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी टिप्स, लक्ष्य निर्धारण करने, 10 वीं व 12वीं के बाद पढ़ाई की दिशा पर विचार-विमर्श किया गया 
बच्चों को सही मार्गदर्शन के बारे में उन्हें मार्गदर्शीत किया गया जिसमें देश के विभिन्न स्थानो से आए यूनिवर्सिटीयों ने हिस्सा लिया जिसमें एमआईटी पुणे ,चंडीगढ़ कालेजज, ग्लोबल , गंगा ग्रुप ऑफ इंस्चुशॉन एनसीआर देहली ,गीता कालेज ऑफ एजुकेशन पानीपत सहित कुल 32 कालेजों ने स्टॉल लगा कर एजुकेशन फेयर के तहत आए बच्चो को मार्ग दर्शन कराया मौके पर ईडू स्ट्रीट पटना के डायरेक्टर राजीव रंजन गीता यूनिवर्सिटी से पूजा तिवारी, हरि सिंह, पवन कुमार सहित दर्जनों शिक्षा विंद उपस्थित थे।









