e- श्रम कार्ड शिविर का हुआ आयोजन

113

मोतिहारी R7 भारत ब्यूरो  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों के लिए सबसे बड़ी लाभकारी ई श्रम कार्ड शिविर का आयोजन मजूराहां पंचायत भवन में किया गया।

शिविर में मुख्य रूप से डॉ लाल बाबू प्रसाद,उपमहापौर,नगर निगम मोतिहारी,निगम पार्षद डॉली सिंह,राकेश सिंह समाजसेवी,अचल कुमार अधिवक्ता, संजय साह, साहेब राम सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे। असंगठित श्रमिक ई श्रम कार्ड से गरीबों को अनेकानेक लाभ होते हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ तुरंत मिलता है। भारत सरकार की लगभग सारी गरीब कल्याण योजनाएं इस कार्ड से संचालित होंगी। जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में नही आते हैं या गरीब मजदूर हैं,उन सभी का ई श्रम कार्ड बनाया जाता है और वही आज बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। आज 329 लोगो का ई श्रम कार्ड बनाया गया।