मोतिहारी के अरेराज में बीईओ ने कई स्कूलों का किया निरीक्षण, ड्यूटी से गायब मिले कई शिक्षक

169

r7bharatअरेराज अनुमण्डल ब्यूरो नीरज मिश्र का रिपोर्ट मोतिहारी में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। स्कूल में बच्चे पहुंचकर गुरु जी का इंतजार करते रह गए। लेकिन गुरुजी नदारद मिले। बीईओ के निरीक्षण में पहुँचने के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया। बीईओ के निरीक्षण में किसी विद्यालय में 5 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तो कही बीईओ के पहुचने के बाद शिक्षक विद्यालय पहुंचे। बीईओ ने अनुपस्थित 14 शिक्षकों की हाजरी काटते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है। मामला अरेराज प्रखंड के रढिया पंचायत का बताया जा रहा है।

बता दें की रोज की तरह आज भी अरेराज प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में बच्चे पहुंचकर शिक्षक का इंतजार करते रहे। लेकिन शिक्षक बिना छुट्टी के नदारद रहे। बीईओ के निरीक्षण में रढिया पंचायत के सात विद्यालयों के निरीक्षण में 14 शिक्षक नदारद रहे। बीईओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों की हाजरी काटते हुए करवाई को लेकर स्पष्टीकरण की मांग किया है।

बीईओ सुधा कुमारी ने बताया की मंगलवारi को रढिया पंचायत के बीएमसी रढिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पांच शिक्षक में मात्र एक शिक्षक उपस्थित पाए गए। वही चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। यूएमएस रढिया में 12 शिक्षक में 5 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। यूएमएस कोहरा टोला में दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

वही यूएमएस लौरिया में तीन शिक्षक को लेट से पहुचने को लेकर फटकार लगाया गया। जबकि प्राथमिक विद्यालय रढिया कन्या विद्यालय में शिक्षक के देरी से पहुचने को लेकर फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया गया। यूएमएस राय टोला विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। वही शिक्षा का माहौल सराहनीय पाया गया। यूएमएस राजेपुर विद्यालय का शैक्षणिक माहौल संतोषजनक नही पाया गया।