जिले में राम नवमी धूम – धाम से मनाया जा रहा है

137

r7bharat अरेराज अनुमण्डल ब्यूरो नीरज मिश्र,

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु रामचंद्र हमारे ऐतिहासिक महापुरुष, प्रबुद्ध जनों ने दी शुभकामनाएं
अरेराज— राम नवमी के पावन अवसर पर अरेराज अनुमण्डल के सामाजिक संगठनों, प्रबुद्ध जनों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अरेराज अनुमण्डल वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

कहां है कि प्रभु रामचंद्र हमारे ऐतिहासिक महापुरुष है। हजारों वर्षों से हमारे लिए वह सत्य निष्ठा, न्याय ,करुणा और साहस की प्रतिमूर्ति रहे हैं। उनके सदाचरण के कारण ही वह मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते हैं। वह हमारे आदर्श है।

बताया है कि रामनवमी का पर्व हमारे लिए विशेष महत्व रखता है ।भगवान श्री राम के जन्म उत्सव के रूप में रामनवमी असीम भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है ।भगवान श्रीराम का जीवन पूरी मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत है ।उनका जीवन मानव प्रेम, सद्भभाव ,सहनशीलता ,त्याग ,तपस्या एवं मर्यादा से भरा हुआ था ,इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में माना जाता है।

बताया है इसी उनके जीवन पर आधारित विभिन्न काव्यो एवं कथाओं के अध्यन से पता चलता है कि उन्होंने उन विचारों एवं सिद्धांतो का भी सम्मान किया जो उनसे अपने विचारों एवं सिद्धांतो से भिन्न थे। यह भाव हमे सहनशीलता का संदेश देता है।

इस पुनीत अवसर पर हम प्रभु श्रीराम द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने का आह्वान किया है इस पावन पर्व के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं भी दी है।