अरेराज परशुरामपुर पर में मौत को दावत देता गड्ढा

123

r7bharat अरेराज अनुमण्डल ब्यूरो  नीरज मिश्र दावत की प्रतिक्षा मे मौत का मंजर देखने को बैठे संबंधित अधिकारी – स्थानीय ग्रामीण

अरेराज ,पू चं – बाबा सोमेश्वर महादेव मंदिर अरेराज से परशुरामपुर भाया भादा , ओल्हा को जाने वाली मुख्य सडक पर भादा नहर से करीब 200 मीटर पश्चिम छोटा पुल के समीप जानलेवा गढ्ढा बना हुआ है । उक्त गढ्ढे से पथ निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी अवगत होते हुए भी मौन बैठे हुए है । स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार नहर से पानी स्राव के बाद ऐसा भयावह जानलेवा दृश्य बना हुआ है फिर भी अधिकारी मौन है। स्थानीय ग्रामीण रामेश्वर शर्मा , तपेसर साह ने उक्त गढ्ढे मे लकडी में लाल कपडा लगाकर टांग दिया हैं ताकि हादसा नहीं हो सके । स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हादसे की प्रतिक्षा में अधिकारी व जनप्रतिनिधि बैठे हुए है ।सड़क बन सकता है हादसे शिकार

ज्ञातव्य हो कि संबंधित विभाग द्वारा उक्त पुल पर रेलिंग भी नहीं बनाया गया है। जिससे कई बार वाहन चालक , साईकिल सवार व पैदल राहगीर नहर में गिरकर मरने से बचे है, फिर भी अधिकारी नही सुनते है ।