हेल्प लाईन-सह- जिला नियंत्रण कक्ष कोषांग हुआ तैयार

116

Republic 7 भारत ( नि.स.) विधान परिषद के 03-सारण स्नातक एवं षिक्षक क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के लिए मतदान की तिथि 31.03.2023 (शुक्रवार) को निर्धारित है।

जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन कार्यालय, मोतिहारी के जिला नियंत्रण कक्ष में हेल्प लाईन-सह-जिला नियंत्रण कक्ष कोषांग दिनांक 29.03.2023 के पूर्वाहन 06ः00 बजे से कार्यशील रहेगा, जो दिनांक 01.04.2023 के अपराहन 05ः00 बजे तक कार्यरत रहेगा। 03-सारण स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो प्राप्त प्रत्येक सूचनाओं का संग्रहण निर्धारित पंजी में करेगें। प्राप्त सूचनाओं के आलोक में तत्क्षण कार्रवाई सुनिश्चित करेगें। जिला नियंत्रण कक्ष का विवरणी निम्नवत है:-

जिला का नाम -पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी

क्र0 सं0 जिला नियंत्रण कक्ष का स्थान नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नं0 –06252-242418

नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नम्बर- 9199972558

आपदा प्रबंधन कार्यालय, मोतिहारी के जिला नियंत्रण कक्ष, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी ।