शिवहर कृषि विस्तार सेवा प्रदाता विषय पर 10दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

204
*शिवहर कृषि विस्तार सेवा प्रदाता विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ*

शिवहर–नीज संवाददाता–शिवहर प्रखंड कार्यालय रोड अवस्थित संयुक्त कृषि भवन शिवहर के सभागार में बिहार कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत कृषि विस्तार सेवा प्रदाता विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार,कौशल प्रबंधक अनुरूद्ब कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया है।उक्त कार्यक्रम में हीरालाल उप परियोजना निदेशक आत्मा ,नीतीश कुमार युवा पेशेवर, हैदर अली खान प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक के अतिरिक्त जिले के सभी प्रखंडों से 30 प्रशिक्षणार्थियों कृषक मौजूद थे।

प्रशिक्षण उपरांत एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा परीक्षा लेकर प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।इस प्रशिक्षण कार्यालय में किसानों को फसल लगने वाले रोगो को पहचान एवं उसके निराकरण के साथ-साथ विभिन्न कृषि यंत्रों के बारे में अद्यतन जानकारी प्रदान की है।