R7 भारत मोतिहारी:- बलुआ चौक के शक्ति धाम में मां दुर्गा पूजा और रामकथा, उमड़ रही भीड़ ।इस वर्ष चैत्र नवरात्र के अवसर पर मोतिहारी बलुआ चौक स्थित शक्ति धाम मंदिर प्रांगण में भव्य तरीके से मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। साथ ही कल यानी शुक्रवार तृतीया तिथि से संध्या सात बजे से रामकथा का भी आयोजन किया गया है।
शक्ति धाम में दुर्गा पूजन कार्य बनारसी आचार्य दयाशंकर पंडित है तो यजमान समाजसेवी राजन द्विवेदी हैं। जबकि रामकथा के यजमान बलुआ दुर्गा पूजा समिति के सचिव शिव कुमार गुप्ता हैं। सचिव श्री गुप्ता ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्र में दुर्गा पूजा अन्य वर्ष से भी भव्य और आकर्षक होगा। यहां कल संध्या से रामकथा का आयोजन है। जिसमें बनारस के आचार्य श्री श्री 108 श्री सुमन भारतद्वाज जी के वाणी से रामकथा की अमृत वर्षा होगी। रामकथा की अमृत वर्षा से सभी भक्त जनों का कल्याण होगा। माता रानी कष्टों का नाश करेंगी और रामकथा से लोगों का कल्याण होगा। दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप विकल ने बताया कि इस बार मंदिर में पूजा अर्चना एवं मेला में उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति के कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में रहेंगे। भीड़ नियंत्रित करने में हमेशा पुलिस प्रशासन का सहयोग मिला है और इस साल भी मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलेगा।








