आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ आज नहाए खाए के साथ प्रारंभ

154

R7Bharat – अरेराज   आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ आज नहाए खाए के साथ प्रारंभ हो गया  चैतीछठ का आज का पहला दिन 25 मार्च को नहाए खाए के साथ चार दिवसीय व्रत प्रारंभ हो गया

कल रविवार 26 मार्च को खरना पर्व मनाया जाएगा तथा महापर्व के तीसरे दिन 27 मार्चसोमवार को संध्या अर्ध्य दिया जाएगा, जिसके लिए 6:06 पर अर्ध्य दिया जाएगा। जबकि महापर्व के चौथे दिन 28 मार्च 2023 को सूर्योदय अर्ध्य 5:55 मिनट पर देने के उपरांत पारण कर महापर्व का समापन होगा।

चैती छठ व्रत रखने से भक्तों को सैकड़ों गुना लोगों का फल प्राप्त होता है लोग केवल संतान ही नहीं बल्कि घर परिवार में सुख समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए या व्रत करते हैं।

अरेराज अनुमण्डल क्षेत्र के प्रायः घरों में मनाया जाने वाला शुद्धता के प्रतीक महापर्व चैती छठ को लेकर भी आज नहाए खाए के दिन कद्दू भात खाकर महापर्व का शुभारंभ करेंगे।

चैती छठ को लेकर छठ घाटों की साफ सफाई अभियान शुरू*अरेराज नगर पंचायत के क्षेत्र में—चैती छठ पर्व को देखते हुए नगर पंचायत शहरी क्षेत्र एवं विभिन्न छठ घाटों पर साफ सफाई का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है