मोतिहारी। देश के 77वें गणतंत्र दिवस–2026 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने को लेकर पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह से पूर्व मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, परेड, झांकी और कार्यक्रमों की बारीकियों का गहन निरीक्षण किया गया ताकि 26 जनवरी को समारोह निर्विघ्न एवं गरिमामय ढंग से संपन्न हो सके।
फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण मुकेश कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) शैलेंद्र कुमार भारती, वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार, निधि कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी निशांत सिहारा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मोतिहारी दिलीप कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने परेड, मंच व्यवस्था, झंडोत्तोलन स्थल, अतिथियों की बैठक व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्वाह्न 9:00 बजे गांधी मैदान, मोतिहारी में मुख्य जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री पूर्वी चंपारण के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का झंडोत्तोलन किया जाएगा। झंडोत्तोलन के पश्चात माननीय मंत्री सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं जिले की उपलब्धियों और प्रगति के संबंध में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थानों में भी निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, समाहरणालय परिसर में 9:45 बजे, अनुमंडल कार्यालय सदर मोतिहारी में 10:10 बजे, नगर निगम मोतिहारी में 10:25 बजे, गांधी संग्रहालय में 10:30 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10:35 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:40 बजे तथा पुलिस केंद्र मोतिहारी में 10:50 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। वहीं पूर्वाह्न 11:20 बजे महादलित टोले में पदाधिकारियों की उपस्थिति में टोले के बुजुर्ग व्यक्तियों के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा, जो सामाजिक समरसता और सहभागिता का संदेश देगा।
गांधी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की एक प्रमुख विशेषता भव्य परेड होगी। इस वर्ष कुल 11 प्लाटून परेड में भाग लेंगे। इसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन प्लाटून, बीएमपी का एक प्लाटून, होमगार्ड का एक प्लाटून, सैप का एक प्लाटून, डीएपी के दो प्लाटून, एनसीसी सीनियर डिवीजन का एक प्लाटून शामिल है। इसके अतिरिक्त स्काउट एंड गाइड के बच्चे भी परेड में हिस्सा लेकर अनुशासन और देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे।
गणतंत्र दिवस समारोह को और अधिक आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक बनाने के लिए गांधी मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा जानकारीपरक, आकर्षक एवं लुभावनी झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती पर आधारित झांकी निकाली जाएगी, वहीं महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को दर्शाने वाली झांकी जीविका द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध जागरूकता अभियान से संबंधित झांकी निकलेगी। उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी एवं शराब से संबंधित कठोरतम दंड को दर्शाने वाली झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा, आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की योजनाएं, महिला विकास निगम एवं आईसीडीएस द्वारा आंगनबाड़ी एवं महिलाओं के अधिकार, नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान, तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जल-जीवन-हरियाली विषय पर सुंदर एवं मनमोहक झांकियां निकाली जाएंगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाली झांकियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर सुबह के समय पदाधिकारीगण द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
इसके अतिरिक्त, संध्या 4:00 बजे से मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में एक भव्य एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के कलाकार देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
जिला प्रशासन ने झंडोत्तोलन, परेड, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित गणतंत्र दिवस से जुड़े सभी आयोजनों में जिले के आम नागरिकों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है, ताकि यह राष्ट्रीय पर्व उत्साह, गर्व और एकता के साथ मनाया जा सके।









