1.74 करोड़ सरकारी राशि गवन का आरोप: ओमाइनर एग्रो इंडस्ट्रीज के संचालक पर FIR दर्ज

116

तुरकौलिया प्रखंड अंतर्गत मोतीहारी रघुनाथपुर वार्ड नंबर 30 स्थित ओमाइनर एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक तारकेश्वर प्रसाद उर्फ निखिल रंजन पर लगभग 1.74 करोड़ रुपये की सरकारी राशि के गवन का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में राज्य खाद्य निगम (SFC) के जिला प्रबंधक, मोतिहारी द्वारा रघुनाथपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले के कुल 9 पैक्स द्वारा किसानोें से खरीदे गए करीब 2441 क्विंटल धान को प्रसंस्करण के लिए ओमाइनर एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्मीपुर तुरकौलिया को भेजा गया था। धान आपूर्ति करने वाले पैक्स में शामिल हैं—

संग्रामपुर ब्लॉक: नॉर्थ मधुबनी, करिया ओलाह, राजपुर

हरसिद्धि ब्लॉक: गायघाट
तेतरिया ब्लॉक: भगवा, मेघुआ, नरहा, पानापुर
मधुबन ब्लॉक: तालिमपुर
केसरिया ब्लॉक: हुसैनी नॉर्थ फॉक्स

आरोप है कि धान प्राप्त करने के बाद मिलर द्वारा सीएमआर (Custom Milled Rice) निर्धारित अवधि में जमा नहीं कराया गया। परिणामस्वरूप सभी 9 पैक्स डिफाल्टर घोषित हो गए। इसके चलते इन पैक्स के अध्यक्षों को आगामी चुनाव प्रक्रिया से भी वंचित कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में किसानों और पैक्स प्रतिनिधियों में नाराज़गी देखी जा रही है।

राज्य खाद्य निगम की ओर से कहा गया है कि मिलर द्वारा सीएमआर जमा न करने से न सिर्फ सरकारी राशि का भारी नुकसान हुआ, बल्कि पूरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। अब इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है। किसान और पैक्स प्रतिनिधि आरोपित संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। पुलिस प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले को आर्थिक अपराध की दृष्टि से भी खंगाल रही है।