29वां जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 : मोतिहारी में धूमधाम से आयोजन की तैयारियाँ तेज, राधाकृष्णन भवन में हुई अहम समीक्षा बैठक

189

मोतिहारी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले 29वें जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 की तैयारियों को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्णन भवन में शनिवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किया गया तथा इसकी अध्यक्षता जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी फहद सिद्दीकी ने की।

बैठक में उत्सव के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समिति सदस्यों को दायित्व सौंपे गए तथा कार्यक्रमों की सुचारू व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री सिद्दीकी ने बताया कि इस बार युवा उत्सव 02 एवं 03 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगा, जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।

महात्मा गांधी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि
02 दिसंबर को सुबह 10 बजे से महात्मा गांधी ऑडिटोरियम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी, जिनमें प्रमुख रूप से—

समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत,चित्रकला,वक्तृता (भाषण),कहानी लेखन,कविता पाठ प्रतियोगिता

इन कार्यक्रमों में जिलेभर के युवा अपनी कला, अभिव्यक्ति और रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे।

इनोवेशन ट्रैक एवं विज्ञान मेला 03 दिसंबर को

बैठक में बताया गया कि 03 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज, बैरिया फुरसतपुर में जिला स्तरीय इनोवेशन ट्रैक (एग्जिबिशन ऑफ साइंस मॉडल्स) एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ऐसे छात्रों को मंच देना है, जो विज्ञान, नवाचार और तकनीकी क्षेत्र में अपनी सोच और शोध को प्रस्तुत करना चाहते हैं।

युवा उत्सव का उद्देश्यपरंपरा, संस्कृति और प्रतिभा का संरक्षण

बैठक में अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि युवा उत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि परंपरागत कला-संस्कृति के संरक्षण, स्थानीय लोक कलाकारों को पहचान दिलाने और ग्रामीण व शहरी युवाओं को एक साझा मंच उपलब्ध कराने का शानदार अवसर है।
सरकार द्वारा प्रति वर्ष आयोजित यह उत्सव युवाओं को अपनी कलाओं को निखारने तथा बड़े मंचों पर आगे बढ़ने में मदद करता है।
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। वहीं, राज्य स्तर पर चयनित युवाओं को राष्ट्रीय युवा उत्सव तक भेजा जाएगा।

बैठक में कई प्रमुख अधिकारी और शिक्षक उपस्थित

समीक्षात्मक बैठक में डीपीओ समग्र शिक्षा प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता, मुंशी सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार,संजय पांडेय,अभय अनंत,समग्र शिक्षा के मीडिया प्रभारी शकील अहमद,बिनोद तिवारी,सहित जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, संगीत शिक्षक और समन्वयक उपस्थित रहे।

बैठक में सभी ने कार्यक्रम को सफल, प्रभावशाली और अनुशासित तरीके से संपन्न कराने के लिए अपने सुझाव दिए और विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया।

दो दिवसीय युवा उत्सव–2025 न केवल कला-संस्कृति का भव्य संगम साबित होगा, बल्कि जिले के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।