साइबर थाना मोतिहारी की टीम ने अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 18 नवंबर 2025 को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने मोतिहारी के चांदमारी चौक स्थित एक ATM में छापेमारी की, जहां दोनों अपराधी साइबर फ्रॉड का पैसा निकालते हुए पकड़े गए।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष छापामार टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ATM के भीतर से ही दोनों अभियुक्त—अमित कुमार उर्फ लड्डू कुमार तथा राहुल कुमार गुप्ता—को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 54,000 रुपये नगद, दो ATM कार्ड और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे देश के कई राज्यों—उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश—में फैले साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़कर ठगी का पैसा मंगवाते थे। यह राशि वे ATM से निकालते थे और उसके बाद 10 प्रतिशत कमीशन रखकर बाकी रकम CDM मशीन के माध्यम से बताए गए खातों में जमा कर देते थे।
तकनीकी जांच के दौरान दोनों अपराधियों के मोबाइल में दर्ज विभिन्न बैंक खातों का विश्लेषण किया गया, जिसमें कई राज्यों से इनके खिलाफ साइबर शिकायतें दर्ज होने की पुष्टि हुई। साइबर थाना ने इस पूरे मामले में कांड संख्या 174/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. अमित कुमार उर्फ लड्डू कुमार, पिता–स्व. उधेश प्रसाद, निवासी–गोरा सेमरा, थाना–मझौलिया, जिला–पश्चिम चंपारण, 2. राहुल कुमार गुप्ता, पिता–सोनालाल साह, निवासी–गोरा सेमरा, थाना–मझौलिया, जिला–पश्चिम चंपारण
बरामदगी: नगद राशि – ₹54,000,मोबाइल – 05ATM कार्ड – 02
छापामारी दल: अभिनव परासर, (पुलिस उपाधीक्षक,) साइबर थाना मोतिहारी,पुअनि मनीष कुमार,पु.अ.नि. सौरभ कुमार आजाद,पु.अ.नि. प्रियंका सिपाही: आनंद कुमार भारती (1164), गौतम कुमार (780), नीरज कुमार (1054)
साइबर थाना की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साइबर अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। जिले में साइबर फ्रॉड रोकने के लिए यह गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है।








