बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पूरे राज्य में सियासी माहौल गर्म हो चुका है। सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। इसी क्रम में पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित एक विशाल जनसभा में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने NDA प्रत्याशी और वर्तमान विधायक शालिनी मिश्रा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
केसरिया के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित इस सभा में हजारों की संख्या में स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही राजनाथ सिंह मंच पर पहुंचे, “भारत माता की जय” और “जय श्री राम” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
सभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “NDA सरकार ने बिहार के विकास के लिए जो काम किया है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है।” उन्होंने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले बिहार के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना मिलते थे, अब इसे बढ़ाकर 9 हजार रुपये किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब बिहार में भी तोप और गोले बनाए जाएंगे, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवा वर्ग को नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
राजनाथ सिंह ने NDA के घोषणा पत्र को “घोषणा पत्र नहीं बल्कि प्रतिज्ञा पत्र” बताया। उन्होंने कहा कि इसमें जो वादे किए गए हैं, वे सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि धरातल पर उतारे जाएंगे।









