एनडीए लुटेरों का गठबंधन, बिहार में बढ़ा अपराध का ग्राफ — कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र उपाध्याय का बड़ा हमला”

148

मोतिहारी । बिहार की सियासत में इस समय जुबानी जंग तेज होती जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र उपाध्याय ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बिहार की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के ताजा आंकड़ों ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। राज्य में लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाओं में पिछले कुछ वर्षों में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है।

उपाध्याय ने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में मशगूल है, जबकि जनता की समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बिहार में विकास की बात करना अब मजाक बन गया है। जहां जनता रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा की मांग कर रही है, वहीं सरकार केवल भाषणों और घोषणाओं तक सीमित है।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने एनडीए गठबंधन को “लुटेरों का गठबंधन” करार देते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने प्रदेश को गरीबी, बेरोजगारी और अपराध की अंधेरी गली में धकेल दिया है।

जितेंद्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन चुनाव में नीतीश कुमार का चेहरा आगे रखकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “सबको मालूम है कि नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है। एनडीए गठबंधन उनका चेहरा आगे कर ‘पर्ची वाला चेहरा’ पीछे छुपा रही है। अगर चुनाव के बाद यह गठबंधन जीत जाती है, तो वही पर्ची वाला चेहरा आगे आ जाएगा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए की राजनीति केवल सत्ता के लिए है, जनता के विकास से इसका कोई लेना-देना नहीं है। उपाध्याय ने कहा कि बिहार में जिस तरह अपराध का ग्राफ बढ़ा है, उससे साफ है कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज आम आदमी भय के माहौल में जी रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है, व्यापारी लूट और अपराध से परेशान हैं, और नौजवानों के पास रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी दावे और आंकड़े सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए हैं।

जितेंद्र उपाध्याय ने जनता से अपील की कि वह अब बदलाव का फैसला करे और ऐसे दलों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाए जो केवल “विकास की बातें करते हैं, लेकिन हकीकत में अपराध को बढ़ावा देते हैं।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार के हर नागरिक की आवाज बनेगी और आने वाले चुनावों में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध के खिलाफ एक मजबूत विकल्प पेश करेगी।

उपाध्याय के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के इस हमले को एनडीए पर बड़ा राजनीतिक प्रहार माना जा रहा है, खासकर उस समय जब बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है।