मोतिहारी तुरकौलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय लालन साहनी, पिता हीरा साहनी, निवासी मधुबनी मठिया के वार्ड संख्या 15 के निवासी के रूप में हुई है। मृतक पेशे से गाड़ी चालक था जिसको दो छोटे-छोटे बच्चे हैं—बेटा शिवम कुमार (6 वर्ष) और बेटी शिवानी कुमारी (5 वर्ष)।
परिजनों के अनुसार, मृतक की शादी रिंकू देवी से 16 वर्ष पहले हुई थी। लेकिन लगभग एक महीने पूर्व पत्नी रिंकू देवी अपने मैके आई थी उसी समय वह, मिर्चाई साहनी के बेटे गुड्डू साहनी के साथ घर से फरार हो गई थी। घटना के बाद से ही लालन मानसिक तनाव में था और पत्नी को वापस लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था।
इसी क्रम में वह मंगलवार को अपने ससुराल पहुंचा था। परिजनों का कहना है कि पत्नी की तलाश और बातचीत के दौरान स्थिति बिगड़ती चली गई और देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत आत्महत्या है अथवा किसी साजिश का परिणाम।
मृतक के पिता हीरा साहनी ने इस घटना को सुनियोजित बताया है और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बहू के फरार होने के बाद से ही लालन लगातार मानसिक दबाव में था और पत्नी को खोजते-खोजते उसकी जान चली गई।
सूचना मिलते ही तुरकौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
इस घटना से दो मासूमों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता की छत्र—छाया खो चुके इन बच्चों के भविष्य को लेकर गांववाले और रिश्तेदार चिंतित हैं। क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।








