मोतिहारी. शुक्रवार की शाम होटल पाम बेरी रेस्टोरेंट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बिहार की राजनीति के चर्चित रणनीतिकार और जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मोतिहारी विधानसभा के प्रत्याशी अतुल कुमार के समर्थन में जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव बिहार के युवाओं के भविष्य और रोजगार के सवाल पर केंद्रित होगा। उन्होंने दावा किया कि अब जनता को अनाज, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के भरोसे वोट नहीं करना चाहिए क्योंकि इन मूलभूत आवश्यकताओं को सरकारें पिछले कई वर्षों से उपलब्ध कराती आ रही हैं। अब समय आ गया है कि वोट का निर्णय बेटे, भतीजे और पति के रोजगार को ध्यान में रखते हुए किया जाए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लाखों युवक रोज 10 से 15 हजार रुपए कमाने के लिए अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर महानगरों में मजदूरी करने को मजबूर हैं। वे अपने परिवार, माता-पिता और बच्चों से दूर रहकर कठिन जीवन जीते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि 2025 के चुनाव में वे ऐसी सरकार और ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनें जो बिहार में रोजगार और उद्योग की मजबूती के लिए ठोस नीति बनाकर युवाओं को बाहर जाने से रोक सके।
उन्होंने आगे कहा कि आज भी बिहार का युवा अपना जीवन स्तर सुधारने का सपना लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, मुंबई और दक्षिण भारत तक पलायन करने को विवश है। यह स्थिति बदलनी होगी। बिहार के लोगों को अपने ही राज्य में सम्मानजनक रोजगार का अधिकार मिलना चाहिए। इसलिए इस बार वोट की राजनीति बदलेगी और बदलेगी सोच। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की राजनीति में पहली बार जनता खुद मुद्दे तय कर रही है और वही अपनी शर्तों पर प्रतिनिधि चुन रही है।
कार्यक्रम में मौजूद जनता ने स्थानीय मुद्दों और समस्याओं पर प्रशांत किशोर से सवाल भी किए। कई युवाओं ने रोजगार और कौशल विकास केंद्रों को बढ़ावा देने की मांग उठाई। महिलाओं ने अपने परिवार के पुरुष सदस्यों के पलायन से होने वाली सामाजिक और आर्थिक परेशानी का मुद्दा उठाया। किशोर ने आश्वासन दिया कि जनसुराज की नीतियां इन्हीं समस्याओं पर केंद्रित हैं।
उन्होंने कहा कि मोतिहारी प्रत्याशी अतुल कुमार एक युवा, ऊर्जावान और बेदाग छवि वाले व्यक्तित्व हैं, जो जनता की अपेक्षाओं के अनुसार क्षेत्र का विकास कर सकते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देकर स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना उनकी प्राथमिकता होगी।
सभा में शामिल समर्थकों ने जोरदार तालियों के साथ अतुल कुमार के समर्थन में उत्साह प्रकट किया। स्थानीय व्यापारियों और बुद्धिजीवियों ने भी रोजगार आधारित राजनीति को बिहार की जरूरत बताया।
कार्यक्रम के अंत में प्रशांत किशोर ने दोहराया कि मोतिहारी सहित पूरे बिहार का भविष्य तभी सुरक्षित होगा जब युवा अपने घर में रहकर रोजगार पाएंगे। 2025 के चुनाव में जनमत परिवर्तन का यह संकल्प लेकर जनता को मतदान केंद्र तक पहुंचना होगा। उन्होंने इसे बिहार की नई दिशा का निर्णायक चुनाव बताया।









